शिवपुरी। कोटा से शिवपुरी की ओर आ रही एक कार शनिवार को कोटा फोरलेन पर राजगढ़ गांव के निकट पलट गई। कार में तीन लोग सवार थे। किसी को चोट नहीं आई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार एक युवती चला रही थी। अचानक सड़क पर पत्थर सामने आ गया। उसे बचाने के फेर में अनियंत्रित होने के बाद कार सड़क से नीचे उतरकर पलट गई।
कार किसी अभिषेक सिंह की थी जो कोटा से शिवपुरी की ओर आ रही थी। घटना के दौरान समाजसेवी रवि गोयल मौके से गुजर रहे थे। मदद के नजरिए से वे घटना स्थल पर रूके लेकिन सभी की खैरियत देखकर उन्हें आवश्यकता अनुसार मदद की और फिर निकल गए।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/39i99gD