श्रीराम कालोनी में लूट: आधी रात घर में घुसे बदमाश, वृद्ध महिला को बांधकर लूटा / Shivpuri News

शिवपुरी। खबर शहर की सिटी कोतवाली अंतर्गत आने वाली शहर की पॉश कॉलोनी श्रीराम कॉलोनी से आ रही हैं। बताया जा रहा हैं कि शनिवार-रविवार की रात श्रीराम कॉलोनी में रहने वाली एक बुर्जग महिला के घर में 2 अज्ञात बदमाश घुस गए,उसके हाथ पैर बांधे ओर मुंह में कपडा ठूसा और घर में रखा नगदी सहित 60 हजार का माल पार कर ले गए।

जानकारी के मुताबिक शिंदे बोलवरकर उम्र 75 साल  निवासी श्रीराम कॉलोनी शिवपुरी घर में अकेली रहती हैं। रात 2 से 3 बजे के बीच दो बदमाश घर में घुस आए। हाथ बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूसकर अलमारी से नगद व कुछ जेवर सहित करीब 60 हजार रुपए कीमत का माल चुराकर ले गए।

रविवार की सुबह 8.30 बजे शिंदे के भाई उदय पहुंचे तो गेट नहीं खुला। पड़ोसी की छत पर जाकर देखा तो शिंदे के हाथ बंधे थे और मुंह में कपड़ा भरा था। शिंदे ने बताया कि एक बदमाश चाकू लिए था और उसने ही वारदात को अंजाम दिया।सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

बुजुर्ग महिला पुलिस की गाड़ी में मेडिकल कराने राजी नहीं हुई,तो पुलिस को दूसरी निजी कार मंगानी पड़ी।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया हैं।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2C5tTfc