शिवपुरी। घर बैठकर लॉकडाउन में रचनात्मक और सृजनात्मक कार्यों के लिए समाजसेवी संस्था कल्चुरी महिला मण्डल द्वारा लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहकर अनेकों गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें वृक्षारोपण, मास्क बनाना, गरीबों को राशन वितरण जैसे अनेकों कार्य कल्चुरी महिला मण्डल के द्वारा किए गए।
यह सभी कार्यक्रम कल्चुरी महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती शकुन शिवहरे के निर्देशन में हुए जिसमें ऑनलाईन योग प्रतियोगिता, सुन्दर राखी प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमें ग्रुप की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राखी प्रतियोगिता में श्रीमती हिमांशी चौकसे ने प्रथम, श्रीमती प्रियंका शिवहरे ने द्वितीय जबकि श्रीमती भावना शिवहरे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पंचुएलिटी (अनुशासन) में श्रीमती मीना चौकसे प्रथम रही जिन्होंने निश्चित समयावधि में दिए टास्क को पूरा किया।
इसके अतिरिक्त योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका विवेक शिवहरे, द्वितीय स्थान पर मीना चौकसे एवं तृतीय स्थान पर प्रियंका अमित शिवहरे रहीं।
इन सभी कार्यक्रमों में कल्चुरी महिला मण्डल की रेखा राय, कीर्ति शिवहरे, खुशबू शिवहरे, भावना, मीनाक्षी, जयमाला, सुंदर, नीतू, लक्ष्मी, मंजू, ज्योति चोकसे आदि महिलाओं ने भाग लिया। पुरूस्कार वितरण कल्चुरी महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती शकुन शिवहरे एवं ज्योति चौकसे द्वारा सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे व उपहार प्रदाय किए गए। इसके साथ ही अध्यक्ष द्वारा सभी प्रतिभागियों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित भी किया गया।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2ORpSy2