शिवपुरी। मायापुर थाना क्षेेत्र के तहत ऊमरी तिराहे पर एक युवक सौरभ पुत्र वीरेंद्र सिंह की पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर दी। उसकी विकास राय एवं सतेंद्र राय निवासी मायापुर से विवाद चला आ रहा था और इसी विवाद के चलते के चलते जब वह 26 जुलाई को शाम के समय ऊमरी तिराहे पर खड़ा था तभी वहां दोनों युवक आ गए और गाली-गलौंज करने लगे।
जब गाली देने से मना किया तो लात-घूसों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घटना के बाद युवक थाने आया और मामले में केस दर्ज करवाया। जहां पुलिस ने दोनों आरोपी विकाश राय एवं सतेेंद्र राय के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3hFXETa