सिविल सर्जन को लेकर आ रही एम्बुलेंस में लगी आग, बाल-बाल बचे डॉ. खरे / Shivpuri News

शिवपुरी। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. पीके खरे शुक्रवार को एक दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। दरअसल उन्हें घर से अस्पताल ले जाने के लिए अस्पताल की एक एंबुलेंस पहुंची थी।

जिसमें सवार होकर डॉ. खरे अस्पताल जाने के लिए रवाना हुए थे। लेकिन गांधी पार्क के पास अचानक से एम्बुलेंस मेें आग लग गई और किसी तरह एम्बुलेंस का चालक और डॉ. खरे जलती हुई बैन से बाहर निकल आए। जिससे उनकी जान बच गई।


जानकारी के अनुसार अस्पताल में मौजूद एम्बुलेंस को चालक अशोक अस्पताल से सिविल सर्जन डॉ. पीके खरे के घर लेकर आया। जहां डॉ. खरे एम्बुलेंस में सवार होकर अस्पताल आने के लिए रवाना हो गए। दोपहर के समय जैसे ही एम्बुलेंस गांधी पार्क पर पहुंची। तभी एम्बुलेंस बंद हो गई।

जिसे स्टार्ट करने के लिए चालक ने सैल्फ लगाया तो अचानक से वायरिंग में ब्लास्ट हो गया और धुएं के साथ बैन में आग लग गई। अचानक आग लगते ही चालक और डॉ. खरे घबरा गए और उन्होंने बड़ी तत्परता के साथ कार के गेट खोले और बाहर निकल आए जिससे उन दोनों की जान बच गई। बैन से बाहर निकलने के बाद डॉ. खरे ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। जो मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड की टीम ने पानी का छिड़काव कर आग को बुझा दिया। 


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2ZuJFrK