शिवपुरी। केमिस्ट्री कोचिंग टीचर और प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने शनिवार को ठेले पर सब्जी बेची। उनका कहना था कि मैं सरकार का ध्यान इस ओर दिलाना चाहता हूं कि हम लोगों के सामने आर्थिक स्थितियां विकट हो गई है।
गौरतलब है कि 22 मार्च से जिले के कोचिंग और निजी स्कूल बंद हैं और निजी स्तर पर पढ़ाने वाले शिक्षक बेरोजगार है। सरकार ने सब कुछ खोल दिया लेकिन प्राइवेट स्कूल और कोचिंग संस्थान न खुलने से निजी शिक्षक अब आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं।
जीविकोपार्जन के लिए उन्हें सब्जी का ठेला लगाना पड़ रहा है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रदर्शन का उद्देश्य सरकार और प्रशासन तक यह बात पहुंचाना है कि हम लोग गंभीर आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3gRtQ5y