शिवुपरी। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भी पिछोर विधानसभा के पुलिस थानों में भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज करने का सिलसिला जारी हैं। पिछोर थाने में बुधवार को पूर्व सरपंच एवं भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ पुलिस ने अदम चेक काट दिया।
इसे लेकर कार्यकर्ता नाराज हो गए और पिछोर से दो बार विधायक का चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता प्रीतम लोधी अपनी ही सरकार के खिलाफ जाकर शुक्रवार की सुबह 11 बजे पिछोर थाने का घेराव करने जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने वाट्सएप ग्रुप और फेसबुक आईडी के जरिए पिछोर थाने का घेराव करने संबंधी संदेश जारी किया हैं।
यह संदेश तेजी से क्षेत्र में फैल गया है। जिससे बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता आज पिछोर थाने का घेराव करने के लिए एकजुट हो सकते हैं । भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी ने वर्तमान विधायक केपी सिंह यादव पर पार्टी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमा लगवाने का आरोप लगाया है। इसलिए मजबूरी में अपनी ही सरकार के खिलाफ जाकर पिछोर थाने का घेराव करने को मजबूर होना पड़ रहा हैं।
वहीं विधायक केपीसिंह आरोपों को सिरे से खारिज करते नजर आ रहे हैं। फरियादी बृगभान पाल पुत्र ओमप्रकाश पाल ने पिछोर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बुधवार की शाम 7 बजे दुकान पर था। तभी अशोक यादव और धनीराम लोधी गाली गलौज कर रहे थे। दोनों ने डंडों से मारपीट कर दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अदम चेक काटकर मामला जांच में ले लिया है।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2OaoJ4d