ग्वालियर हाईकोर्ट ने शिवपुरी एसपी चंदेल को किया तलब / SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने 2016 की घटना की जांच में लापरवाही बरतने के मामले में शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल को मंगलवार को तलब किया है। बनवारीलाल यादव ने याचिका दायर करते हुए 2016 के एक मामले में सही तरीके से जांच कराने की मांग की। कोर्ट को बताया गया कि याचिकाकर्ता पर एक आरोपी ने गोली चलाई,जबकि तीन ने लूट की वारदात को अंजाम दिया ।

हालांकि,उनके शिकायती आवेदन को गलत बताते हुए जांच अधिकारी ने एफआर लगा दी।सोमवार को हुई सुनवाई में कोर्ट को बताया गया कि इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है,जबकि पुलिस अधिकारी एसएस सिकरवार के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है ।

इसके साथ ही इस मामले में चार्जशीट भी पेश की जाएगी। पुलिस के जवाब पर असंतुष्टि जताते हुए कोर्ट ने एसपी शिवपुरी के तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी ।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3erJL95