ग्वालियर में SBI महाराज बाड़ा ब्रांच के ऑफिसर सहित 6 गार्ड कोरोना पॉजिटिव / GWALIOR NEWS

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में कोरोना का प्रकाेप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रोज 50 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। पूर्व में एक दिन में 200 संक्रमित मरीज तक मिले हैं।  

रविवार को जीआरएमसी ( GRMC) की वायरोलॉजीकल लैब की जांच में 63, जिला अस्पताल की ट्रूनेट मशीन की जांच 2 तथा मरीज प्राइवेट लैब पैथकाइंड की जांच में 5 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। तीन दिन पहले महाराज बाड़ा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की करेंसी स्कैब के कर्मचारी के पॉजिटिव निकलने के बाद स्कैब के 70 अधिकारी और कर्मचारियों ने सैंपल दिए थे।  

70 अधिकारी और कर्मचारियों के सैंपल में से यहां कार्यरत कैश ऑफिसर और 6 गार्ड को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। इनके अलावा 6 पुलिसकर्मी तथा सीआरपीएफ के जवान भी संक्रमित पाए गए हैं।

20 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश में कोरोना बढ़े या घटे, उपचुनाव सितंबर लास्ट तक हो जाएंगे
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केपी सिंह, डॉ नरोत्तम मिश्रा से मिले
पिछड़ा वर्ग 27% आरक्षण के लिए हाईकोर्ट में कांग्रेस अपने वकील भेजेगी
कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों से शपथ ली: कोई पार्टी छोड़कर नहीं जाएगा
संपत्ति अधिग्रहण का शारीरिक विरोध आईपीसी में अपराध माना गया है
कर्मचारियों को OPS- पुरानी पेंशन के लिए भारत सरकार के नियम


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3jneLec