रेत का उत्खनन कर रहे ट्रेक्टर चालक सहित दो गिरफ्तार / PICHHORE NEWS

खनियांधाना। जिले के बामौरकला क्षेत्र के गांव पोटा के पास दो आरोपी एक ट्रेक्टर और दो जेसीबी की सहायता से अवैध रूप से रेत का उत्खन्न कर भरकर ले जा रहे थे। जिन्हें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और ट्रेक्टर और जेसीबी जप्त कर उनके खिलाफ भादवि की धारा 379 आईपीसी एवं 4(ए), 21(1) खनिज एक्ट 1957 ेके तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी दीपक कुमार तहसीलदार खनियांधाना ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि कुछ लोग गांव पोटा के पास 1 ट्रेक्टर व 2 जेसीबी की सहायता से अवैध रूप से रेत का उत्खन्न कर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी। दबिश के दौरान दो आरोपी अवैध रूप से रेत का उत्खन्न करते पाए गए। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने दोनों आरोपी अभिषेक श्रीवास्तव निवासी पिपरा ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 33 एवी 4189 एवं सुनील कुशवाह निवासी बडेरा 2 जेसीबी को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कायमी कर ली है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/39K4TH9