तालाब की पार पर मिली युवक की लाश,सुबह से पी रहा था कच्ची शराब / Pichhore News

पिछोर। पिछोर के सेमरी गांव में मंगलवार की दोपहर 2.30 बजे 22 साल के युवक की लाश तालाब की पर पर पडी मिली थी। पूछताछ से पता चला हैं कि युवक सुबह से ही कच्ची शराब पी रहा था। कच्ची शराब के पीने की वजह से मौत की आंशका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक मोहरसिंह उम्र 22 साल नत्थू केवट निवासी सेमरी तालाब की पर पर मृत मिला हैं। बडा भाई संतोष केवट उसे पिछोर अस्पताल लेकर पहुंचा,जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पूछताछ से पता चला कि मोहरसिंह सुबह से कच्ची शराब पी रहा था। संभवत:ज्यादा शराब पीने से उसकी जान चली गई। टीआई अजय भार्गव का कहना हैं कि पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पीएम रिर्पोट मिलने के बाद मौत की वजह से पता चलेगी।

उधर लोगो का कहना हैं कि हमारे क्षेत्र में कच्ची शराब खपाने का काम जोरो पर चल रहा हैं। इसकी जानकारी पुलिस को भी हैं लेकिन वह कोई कार्रवाई नही करती है। इस कारण शराब माफियाओ के हौसंले बुलंद है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3fq8Hzb