सिंधिया के PA कोरोना पॉजीटिव, शिवपुरी के नेताओं में भी संक्रमण का खतरा, शपथ ग्रहण में शामिल होने गए थे / SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए अनिल मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिसके चलते भोपाल से लेकर शिवपुरी तक हडकंप मच गया हैै। ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए अनिल मिश्रा अभी हाल ही में भोपाल में हुए मंत्री मण्डल के विस्तार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भोपाल में ही मौजूद रहे।

इनकी रिपोर्ट आने के बाद भोपाल में हंडकंप की स्थिति निर्मित हो गई। इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में शिवपुरी के भी गई नेता भोपाल पहुंचे थे। जिसके चलते अब इनके संपर्क में आने बाले नेताओं में संक्रमण का खतरा बढ गया है। भोपाल में इनके संपर्क में आए शिवपुरी के नेता खुलेआम घूम रहे है। यह नेता शिवपुरी में भी लगातार लोगों से मिल रहे है। पब्लिक के बीच जा रहे है।

अगर इन नेताओं में से कोई एक भी संक्रमित हो गया होगा तो फिर शहर में संक्रमण की हालात क्या रहेगी यह अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता। अब जरूरत है कि यह नेता जो इनके संपर्क में आए है वह अपनी जांच कराए और तब तक सेल्फ आईसोलेट रहे है। तो यह शिवपुरी की सेहत के लिए सुखद रहेगा।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2Z4QaT9