तार टूटकर खेत में काम कर रहे युवक के उपर गिरा, करंट से मौत / narwar News

नरवर। जिले के नरवर के ग्राम उरवाहा में बीती शाम खेत पर काम कर रहे एक युवक परमाल उर्फ गोलू पुत्र नवल सिंह कुशवाह पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। जिससे परमाल करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगने पर परिवार के लोगों के साथ-साथ पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का वहां से उठाकर पीएम हाऊस के लिए भेजा। जहां पीएम के पश्चात अब शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/32kkz1Z