पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम शिवराज सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कहा कि 'शिवराजजी, आपको लापरवाही नहीं बरतनी थी। आप मंत्री अरविंद भदोरिया जी के साथ एक ही प्लेन में लखनऊ गये। जब आपको भदोरियाजी के corona पॉज़िटिव होने का पता चला तब आपको तत्काल क्वॉरंटीन होना चाहिये था। इसके विपरीत आप सभी मंत्रियों को जोखिम में डालकर उनसे रूबरू होते रहे,क्या आप दोषी नहीं ?