नर्स ने सुपारी देकर कंपाउंडर पति की हत्या करवाई, मामी से डेढ़ लाख में हुई डील / MP NEWS

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पति से तंग आकर एक पत्नी ने डेढ़ लाख की सुपारी देकर अपने कंपाउंडर पति की हत्या करवा दी। इस केस में पुलिस ने दो महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिमाला प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कत्ल का खुलासा किया है।   

पुलिस के मुताबिक, थाना चिचोली पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। मामला 29 जून की दरम्यानी रात पीड़ित महिला संगीता उइके पति संतूलाल उइके (35) निवासी अभिषेक नगर होशंगाबाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 28 जून की शाम चंडी दरबार से मुंडन कार्यक्रम कर वापस लौटते समय पति संतूलाल घर नहीं पहुंचा था। उसे अंतिम बार 7.30 बजे शाम शारदा पेट्रोल पंप चिचोली में बैतूल की तरफ जाते हुए देखा गया था। चिचोली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। 

जांच के दौरान संगीता तथा चंडी दरबार से आए उनके परिजनों से पूछताछ की गई। एक कार्यक्रम में आए परिजनों की सीडीआर लेकर पुलिस ने जांच की, पुलिस की एनालिसिस में संदेह में आए सतीश वटके से पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी श्रीरान, भारत निलेश, संतराम के साथ मिलकर 28 जून को गांव की कम्मो बाई के कहने पर संतूलाल की चंडी दरबार से लौटते समय रात्रि में ही संतूलाल की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को झाड़ी मे छिपाना और स्कूटी को दूसरी जगह पटककर आग लगा दी। संदेही संतोष बटके की निशानदेही पर शव बरामद किया गया। गुमशुदा के भाई गजानन्द उड़के ने संतूलाल उइके के रूप में शव की पहचान की गई।

जांच में पाया गया कि संगीता बाई को मृतक (पति) लंबे समय से शारीरिक एवं मानसिक यातना के चलते रिश्ते की मामी कम्मो बाई को डेढ़ लाख में पति की हत्या करने की सुपारी दी। उसने योजनाबद्ध तरीके से श्रीराम, सतीष, नीलेश, संतराम, भारत सभी ग्राम छाता थाना साईंखेडा द्वारा चंडी दरबार से वापसी समय बैतूल बाजार रोड पर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर शव को झाडियों में फेंककर भाग गए थे।


11 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर से विकास दुबे के कनेक्शन पान मसाला व्यापारी पांडे बंधु गिरफ्तार
शिक्षक, कोरोना के बाद स्कूल ड्यूटी पर आ गए, कमिश्नर DPI ट्रांसफर पॉलिसी नहीं बना पाईं 
यदि कहीं कोहनी टकरा जाए तो करंट सा क्यों लगता है
पंखा चलाने से धूल उड़ती है तो फिर पंखुड़ी पर क्यों चिपक जाती है
भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत
जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में कोरोना फैला, अब तक 10 पॉजिटिव
सरकारी नोटिस का पालन नहीं किया तो FIR भी हो सकती है, पढ़िए कैसे
इंदौर में 17 साल छोटे बॉयफ्रेंड ने 45 साल की ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या की
BIG NEWS! जबलपुर में पटरी पर सफलतापूर्वक दौड़ी बैटरी वाली बड़ी यात्री ट्रेन
IAS बनना है तो निबंध के साथ एक बात और याद रखें: UPSC टॉपर वैशाली सिंह ने बताया
राज्य शिक्षा केन्द्र: व्यापमं पास कर्मचारियों की फिर से परीक्षा ले रहा है
भोपाल का एक इलाका 12 से 19 जुलाई तक लॉकडाउन, कलेक्टर के आदेश
संदेशवाहक कबूतर प्राप्तकर्ता का पता कैसे खोज लेते थे, पढ़िए मजेदार रहस्य की बात
विकास दुबे: देखिए किस गाड़ी में सवार था कौन सी पलटी, शिवपुरी में तो मुस्कुरा रहा था
पहले कह रहे थे जिंदा क्यों पकड़ लिया, अब पूछ रहे हैं मर कैसे गया: गृह मंत्री मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश कोरोना: एक्टिस केस की संख्या 3500 के पार, 5 जिलों में 100 से ज्यादा


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2Wq66Or