भोपाल। मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार के लिए मंत्रियों के नाम वाली सूची लेकर श्री विनय सहस्त्रबुद्धे दिल्ली से भोपाल पहुंच गए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि 2 जुलाई 2020 को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। शिवराज सिंह का बयान सुर्खियों में आ गया है।
मंत्रिमंडल में कितने नाम, नए या पुराने
मंत्रिमंडल की सूची भोपाल आते ही हलचल और ज्यादा तेज हो गई है। सभी लोग जानना चाहते हैं कि केंद्रीय नेतृत्व द्वारा भेजी गई सूची में कितने नाम हैं। सूत्रों का कहना है कि कुल 25 मंत्रियों का मंत्रिमंडल होगा। लोग जानना चाहते हैं कि वरिष्ठ विधायकों का क्या हुआ। लिस्ट अभी तक ओपन नहीं हुई है परंतु बताया जा रहा है कि 10 साल तक मंत्री रह चुके वरिष्ठ नेताओं को 3 वर्ष के लिए विश्राम दिया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सुर्खियों में
मीडिया से बातचीत के समय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ' मंथन से हमेशा अमृत ही मिलता है, विष तो शिव पी जाते हैं।' उनके इस बयान के मायने निकाले जा रहे हैं। जैसे कि कल शाम खबर आई थी, इस बयान के बाद माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में उनकी पसंद के नाम नहीं है।
01 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2Aj6INK