कोलारस। जनपद की ग्राम पंचायत रिजौदा के सचिव की गांव के ही युवक ने मारपीट कर दी । पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचने सहित मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
ग्राम पंचायत रिजौदा के सचिव रामस्वरूप ( 45 ) पुत्र कंचन लाल धाकड़ निवासी कोलारस की आरोपी विजय पुत्र गजराज सिंह परिहार ने मारपीट कर दी । सचिव रामस्वरूप गुरुवार की सुबह 11 बजे कन्हैया परिहार के मकान के पास में बैठा था । जहां मतदाता सूची में दावे आपत्ति ली जा रही थीं।
इसी दौरान को आरोपी विजय परिहार आया और अपने परिचित का मृत्यु प्रमाण पत्र मांगने लगा । इसी बात पर बहस हो गई और विजय ने सचिव की मारपीट कर दी । पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया हैं।
ग्राम पंचायत रिजौदा के सचिव रामस्वरूप ( 45 ) पुत्र कंचन लाल धाकड़ निवासी कोलारस की आरोपी विजय पुत्र गजराज सिंह परिहार ने मारपीट कर दी । सचिव रामस्वरूप गुरुवार की सुबह 11 बजे कन्हैया परिहार के मकान के पास में बैठा था । जहां मतदाता सूची में दावे आपत्ति ली जा रही थीं।
इसी दौरान को आरोपी विजय परिहार आया और अपने परिचित का मृत्यु प्रमाण पत्र मांगने लगा । इसी बात पर बहस हो गई और विजय ने सचिव की मारपीट कर दी । पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया हैं।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2C4MgAY