कोलारस। कोलारस थाना क्षेत्र के एबी रोड किनारे बनी दुकान से एक किसान के 1.60 लाख रुपए से भरा बैग कोई अज्ञात चोर उड़ा ले गया है। श्यामसुंदर लोधी पुत्र रामप्रसाद लोधी निवसी ग्राम लगदा फसल बेचने के बाद खाद बीज कि उधारी चुकाने घर से निकला था।
बताया गया हैं कि थाने में खड़े अपने ट्रैक्टर को छुड़ाने के एवज में जुर्माने में देने के लिए घर से 1.60 लाख और ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन , आधारकार्ड , पैन कार्ड , वोटर कार्ड , जमीन कि किताब सहित अन्य दस्तावेज बैग में रखकर अपने पुत्र के साथ शनिवार को कोलारस आया था ।
जहां एबी रोड किनारे स्थित चिंतामणी धाकड़ की दुकान पर कुछ पुरानी उधारी चुकाने के लिए शाम 4 बजे पहुंचा और हिसाब कराने को लेकर अपना बैग पीछे कुर्सी पर रख दिया । इसी बीच एक युवक बैग को लेकर रफूचक्कर हो गया । युवक बैग को चुराते हुए कैमरे में कैद हो गया।पुलिस ने फरियादी कि शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3e4esAW