खेत पर सो रहा था लल्लू: हत्यारो ने तब तक मारा जब तक मर नहीं गया / KOLARAS NEWS

कोलारस। खबर जिले जिले के कोलारस थाने के अंतर्गत आने वाल एक गांव से आ रही हैं जहां एक किसान की हत्या हो गई हैं। आज उसकी खून से सनी लाश उसके ही खेत पर पडी मिली। सुबह जब स्थानीय लोगो ने देखा तो पुलिस को सुचना दी। कोलारस पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं। 

जानकारी के अनुसार कोलारस थाने के अनुसार ग्राम टामकी में रहने वाले लल्लूराम केवट उम्र 37 पुत्र दोनाराम केवट का खेत पर आसाडी का काम चल रहा था। बीती रात वह अपने खेत पर काम करने गया था,लेकिन सुबह उसकी लाश खुन से लथपथ पडी मिली।

बताया जा रहा हैं कि उसकी अज्ञात हत्यारो ने उसकी डंडो से उसे जब तक मारा है जब तक वह मर नही गया। कोलारस पुलिस ने घटनास्थल पर मौका पहुंचकर जांच पडताल की। लाश का पंचनामा बनाकर कोलारस पीएम हाउस पहुचाकर पीएम कराया। परिजनो ने संदेह के आधार पर कुछ लोगो का नाम पुलिस को बताया हैं। पुलिस इस मामले में एफआईआर करते हुए हत्यारो की तलाश में जुट गई हैं।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2ZnSULP