चोरों ने लगाई घर में सेंध, सोना-चांदी,नकदी सहित ले गए बाइक / KOLARAS NEWS

कोलारस। कोलारस थाना क्षेत्र के तहत चोरों ने एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से सोना-चांदी, नकदी सहित मोबाइल चुराकर ले गए। चोरों ने घर में रखी बाइक को भी चुरा लिया। जब मकान मालिक लौटकर आए तो उन्हें चोरी की वारदात का पता चला। इस पर वह थाने गए और मामले में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मानसिंह पुत्र भगवानलाल कुशवाह निवासी राजपुरा रोड कोलारस ने बताया कि वह किसी काम से परिजनों सहित बाहर गए हुए थे। जब बीते रोज वह लौटकर आए तो देखा कि घर का सामारा सामान बिखरा है। जब घर में जांच-पड़ताल की तो पता चला कि उनके यहां चोरी हो गई है।

चोर घर से सोने-चांदी के जेवराज, नकदी, बाइक व मोबाइल कुल कीमत 60 हजार रुपये चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी कोलारस पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका-मुआयना कर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3gjVZSM