करैरा। दिनारा के ग्राम छीतीपुरा में दबंगों ने खाती बाबा मंदिर व नदी को जाने वाले आम रास्ते पर पक्का निर्माण कार्य शुरू कर कब्जा कर रास्ता को बंद कर दिया । वहीं उस रास्ते से रहने वाले लोग निकलने के लिए परेशान हो रहे हैं ।
वहीं कई लोग अपने खेतों पर इसी रास्ते से निकलने के लिए परेशान हो रहे है । रामधुन ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व मैंने मानसिंह लोधी से जमीन खरीदी थी और लगातार तीन वर्षों से इसी रास्ते से निकल रहे थे ।
लेकिन दो दिन पूर्व संतोष लोधी,माखन लोधी,हरनाम लोधी आदि ने कब्जा कर आम रास्ता को बंद कर दिया है । ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से लेकर तहसीलदार से रास्ते में हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है ।
जीएस बैरवा,तहसीलदार करैरा
वहीं कई लोग अपने खेतों पर इसी रास्ते से निकलने के लिए परेशान हो रहे है । रामधुन ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व मैंने मानसिंह लोधी से जमीन खरीदी थी और लगातार तीन वर्षों से इसी रास्ते से निकल रहे थे ।
लेकिन दो दिन पूर्व संतोष लोधी,माखन लोधी,हरनाम लोधी आदि ने कब्जा कर आम रास्ता को बंद कर दिया है । ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से लेकर तहसीलदार से रास्ते में हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है ।
पटवारी को मौके पर भेजकर दिखवा लेता हूं
अभी मेरे पास ऐसी कोई सूचना नहीं आई है । अगर ऐसा है तो में पटवारी को मौके पर भेजकर दिखवाता हूं । गलत पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी ।जीएस बैरवा,तहसीलदार करैरा
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/38AlVXs