युवक चप्पल जुड़वाने रुका, तभी अज्ञात युवक उठा ले गए नोटों से भरा थैला / KARERA NEWS

करैरा। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिवपुरी बस स्टेण्ड पर दोपहर 1.30 बजे के लगभग एक युवक का 40 हजार रुपए से भरा थैला जमीन पर रख दिया और अपनी चप्पल जुड़वाने लगा तभी कोई अज्ञात बदमाशों ने थैला गायब कर दिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

शिशुपाल सिंह (50) पुत्र भूपत सिंह सोलंकी निवासी बरूआ थाना सीहोर एसबीआई बैंक के खाते से 40 हजार रुपए निकालकर अपनी बेटी के खाता माध्य भारत ग्रामीण बैंक में जमा करने के लिया गया हुआ था। जहां बैंक वालों ने लिंक नहीं आने की बात कहकर पैसे जमा करने से मना कर दिया तो शिशुपाल सिंह अपने 40 हजार रुपए से भरे थैला व उसमें रखा एक आधार कार्ड व बैंक पास बुक को रखकर पैदल बस स्टैंड जा रहा था।

तभी रास्ते में बस स्टैंड के पास अपनी टूटी चप्पल हो जुड़वाने लगा और थैला पास में रख लिया। तभी किसी अज्ञात बदमाशों ने रुपयों से भरे थैला को गायब कर दिया। पुलिन ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2AzIeA4