परिवार घर में सोता रहा, चोरों ने घर साफ कर दिया / karera News

करैरा। जिले के करैरा के वार्ड क्रमांक 14 सिटी सेंटर में रहने वाले प्रदीप मिश्रा के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने घर में रखे सोने चांदी के आभूषण व 20 हजार रूपए नगदी चोरी कर लिए। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर पर ही मौजूद थे और अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। जिन्हें चोरों के आने की भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ नकबजनी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार प्रदीप पुत्र महेश प्रसाद मिश्रा सिटी सेंटर में निवास करते हैं। बिगत रात्रि वह अपने घर पर सो रहे थे। तभी कोई अज्ञात चोर उनके घर में छत के रास्ते से घुस आया और उसने एक कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी का लॉक तोड़कर वहां रखी एक सोने की चैन, चांदी की पायलें, चांदी की चूड़ी, चांदी का सिक्का 500 ग्राम, एक सोने का मंगलसूत्र और 20 हजार रूपए नगदी चोरी कर लिए। रात में जब प्रदीप की नींद खुली तो उसे कमरे का दरबाजा खुला मिला। जब उसने कमरे में जाकर देखा तो वहां सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिससे वह समझ गया कि उसके घर में चोर घुस आए थे।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2CWVXln