करैरा। करैरा नगर के वार्ड क्रमांक 10 में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते का रविवार को दाह संस्कार कर डाला। दरअसल यहां रहने वाले बॉबी दुबे के घर में एक कुत्ता पला हुआ था। परिवार के सदस्यों से पूरी तरह घुले मिले इस कुत्ते की हैसियत परिवार के सदस्य की तरह हो गई थी। घर के छोटे बच्चे उसे खासा लाड़ प्यार करते थे। रविवार को उसकी मौत हुई तो श्मशान घाट में पूरे रीति रिवाज के साथ उसका दाह संस्कार किया। अपने तरह का यह अनूठा मामला देखने को मिला है।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/30wU8n4