खेत पर जा रही महिला को वैन ने रौंदा,पीछे से मारी टक्कर मौत / karera News

करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग में झांसी फोरलाईन हाईवे पर रपटा कालीपहाडी गांव के पास एक ओमिनी वैन ने महिला को रौंद दिया। बताया जा रहा हैं कि खेत पर जाते समय महिला में पीछे से टक्कर मारी है।हादसे में महिला गीता यादव की मौत हो गई हैं।

जानकारी के अनुसार गीता उम्र 50 साल कदमसिंह यादव निवासी रपटा कालीपहाड़ी मंगलवार की सुबह 5.30 बजे अपने खेत पर जा रही थी तभी फोरलेन हाईवे पर दिनारा की तरफ जा रही ओमिनी वैन क्रमांक एमपी 33 बीबी 1947 ने पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे में गीता यादव की मौके पर ही मौत हो गई । हादसे के बाद ओमिनी वैन चालक वाहन सहित मौके से भाग निकला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी हैं।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/38UlwPU