इंदौर के प्राइवेट हॉस्पिटल में कांग्रेस नेता सिलावट का हंगामा, तीन थानों की पुलिस बुलानी पड़ी / INDORE NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मंगलवार रात छह साल के एक बच्चे की माैत के बाद छप्पन दुकान क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। आक्रोशित परिजन ने डॉक्टर के साथ मारपीट भी की। वहीं, अस्पताल में तोड़फोड़ भी हुई।  

तुकोगंज पुलिस के मुताबिक घटना डॉल्फिन हॉस्पिटल की है। छह वर्षीय कुणाल करेरिया को परिजन ने मंगलवार सुबह 11.30 बजे भर्ती कराया था। परिजन के मुताबिक डॉक्टर ने शाम को ऑपरेशन के लिए बच्चे को बेहोश किया। इसके बाद से वह होश में नहीं आया। शाम 7 बजे डॉक्टरों ने परिजन को बच्चे की मौत की सूचना दी। परिजन ने कांग्रेस नेता राकेश सिलावट को बुला लिया। सिलावट और उनके समर्थकों ने डॉक्टर को चांटे मारे और मास्क खींचकर फाड़ दिया। अस्पताल में भी तोड़फोड़ की गई। 

हंगामा होने पर तीन थानों की पुलिस पहुंच गई। टीआई विनोद दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति संभाली और परिजन को थाने भेजा। परिजन ने डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही से बच्चे की मौत का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है।

पीएम रिपोर्ट से सच्चाई सामने आ जाएगी बच्चे को यूरीन पास होने में तकलीफ होती थी। ऑपरेट करने के लिए डॉ. गिरीश ने एनेस्थिसिया दिया था। परिजन ने उन्हीं के साथ हाथापाई की है। हमारी तरफ से कोई लापरवाही नहीं हुई। जो भी सच होगा पोस्टमॉर्टम में सामने आ जाएगा।
डॉ. अशोक लड्ढा, डॉल्फिन हॉस्पिटल

22 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

जब मोबाइल 100% चार्ज हो जाता है तो चार्जर ऑटोमेटिक ऑफ क्यों नहीं होता
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
मध्यप्रदेश की भर्ती परीक्षाओं में लागू आरक्षण अधिनियम निष्प्रभावी है
UGC COLLEGE EXAM: भारत की 560 यूनिवर्सिटी ने परीक्षा कार्यक्रम बनाया
क्या कर्मचारी के वेतनमान/पे स्केल में किसी भी प्रकार की घटोत्री की जा सकती है
कोरोना पॉजिटिव को काटकर उड़ा मच्छर यदि आम इंसान को काट ले तो क्या वह भी पॉजिटिव हो जाएगा, पढ़िए
मध्य प्रदेश के सरकारी ऑफिसों में 33-50% का फार्मूला, प्राइवेट ऑफिस 7 दिन बंद होंगे
मध्यप्रदेश में रात 8:00 बजे से कर्फ्यू, कोरोना कंट्रोल के लिए सख्त कदम शुरू
राखी में रेशम के धागों की मान्यता क्यों है क्या कोई लॉजिक है या बस पंडित जी ने कह दिया इसलिए!


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/32JiWv6