जबलपुर में GRP इंस्पेक्टर व SAF जवानों सहित 19 नये कोरोना पॉजिटिव / JABALPUR NEWS

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और जिला अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग लैब से आज शनिवार को अभी तक मिली जाँच रिपोर्ट में कोरोना के 19 नये प्रकरण सामने आए हैं। 
 
नये कोरोना संक्रमितों में लक्ष्मी परिसर कटंगा में शादी समारोह में शामिल हुए जीआरपी के इंस्पेक्टर एपीआर कालोनी कटंगा निवासी उम्र 51 वर्ष, एस ए एफ छठवीं बटालियन के दो कांस्टेबल उम्र 31 और 28 वर्ष, जिला न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सदर गली नम्बर-9 का निवासी उम्र 39 वर्ष, पूर्व में पॉजिटिव परिवार के सम्पर्क में आये आनन्द भवन कंचनपुर निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य 29 वर्ष की महिला और 15 एवं 16 वर्ष के किशोर की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।  

पूर्व में मिले पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आये छोटी बजरिया गढ़ा निवासी 39 वर्षीय पुरुष, उपहार फर्नीचर बाई का बगीचा शीतलामाई निवासी खारगांव कल्याण महाराष्ट्र से 7 जुलाई को लौटे 25 वर्ष की महिला और 51 साल का पुरुष, घड़ी चौक विजयनगर निवासी देवरी सागर से दोस्तों के साथ 3 जुलाई को लौटा 32 साल का व्यक्ति, होटल गुलजार में शादी समारोह में शामिल हुआ साठिया कुआँ हनुमानताल का 24 वर्ष का और तैय्यब अली पेट्रोल पंप के पास गिरनार अपार्टमेंट में रहने वाला 26 वर्ष का युवक, नरसिंह बिल्डिंग रानीताल निवासी दवा दुकान का संचालक उम्र 58 साल, शादी समारोह में शामिल हुए पूर्व में पॉजिटिव मिले व्यक्ति के सम्पर्क में आये प्रेमनगर पोस्ट ऑफिस के पीछे गुप्तेश्वर में रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य 50 वर्ष की महिला और 15 साल का बालक एवं 24 वर्ष का युवक, उडिय़ा मोहल्ला निवासी सब्जी विक्रेता की पत्नी उम्र 25 वर्ष तथा केवट मोहल्ला वार्ड नम्बर 17 की निवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता उम्र 55 वर्ष शामिल हैं ।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2ZX1tMw