कोरोना काल में मनाया हैप्पी बर्थडे,सोशल की हत्या और हाथो में लहराई बंदूक: FIR / NARWAR NEWS

नरवर। खबर जिले के नरवर कस्बे से आ रही हैं कि नरवर के सरकारी कॉलेज में दो सरपंच पुत्रो ने अपना जन्मदिन मनाया। इस कार्यक्रम में सोशल की हत्या की गई और 2 छोटे बच्चो के हाथो में बंदूक लहराई गई और उन्है कारो पर खडा कर दिया। यह फोटो सोशल पर वायरल भी हुए। पुलिस ने इन बर्थडे वाले युवको को रिर्टन गिफ्ट देते हुए इन पर मामला दर्ज कर लिया हैं।  

जनपद नरवर की ग्राम पंचायत कैखोदा की महिला सरपंच लीला गुर्जर के बेटे राममिलन गुर्जर पुत्र मोहरसिंह गुर्जर निवासी दत्ला का 5 जून को जन्मदिन था। साथ ही वीरेंद्र पुत्र राजेंद्र गुर्जर निवासी डोंगरी का भी जन्मदिन था। दोनों ने शासकीय कॉलेज नरवर मं दोस्तों के संग जन्मदिन मनाया जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया ।

यही नहीं जन्मदिन की खुशी में दो बच्चों को रायफलें थमाकर गाड़ियों पर खड़ा कर दिया गया । एक अन्य फोटो में युवक रिवाल्वर लोड करते दिखाई दे रहा है। नरवर थाना पुलिस ने सरपंच पुत्र राममिलन गुर्जर और वीरेंद्र गुर्जर के खिलाफ धारा 188 सहित 269 , 270 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया हैं।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3f9aLLZ