DEO ऑफिस पहुंची पुलिस,मृतक बाबू के हाथ से लिखे पत्र लाई

शिवपुरी। फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले बाबू वृंदावन शर्मा के प्रकरण में देहात थाना पुलिस शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंची । दफ्तर में बाबू वृंदावन शर्मा का एक रूम था जिसमें ताला लगा हुआ था। कमेटी बनाकर ताला तोड़ा गया और उसमें रखे दस्तावेज निकाले।

देहात थाना टीआई सुनील खेमरिया ने बताया कि बाबू वृंदावन शर्मा के हाथ से लिखे पत्र लेकर आए हैं । सुसाइड नोट और पत्रों के आधार पर हैंडराइटिंग की जांच कराई जाएगी। बता दें कि निलंबित बाबू वृंदावन शर्मा की ने जून महीने में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार और दो बाबुओं को जिम्मेदार ठहराया था।  


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/30QaqHM