CORONA मरीजो की कांटेक्ट हिस्ट्री व कंटेनमेंट जोन के लिए अधिकारी नियुक्त: पढिए पूरी सूची

शिवपुरी। जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाते हुए कलेक्टर अनुग्रहा पी ने शहर के सभी वार्डों में प्रशासनिक अफसर, डॉक्टर और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर ने निर्देश जारी किए हैं कि ये प्रशासनिक अफसर और कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए मरीजों के वार्डों में जाकर उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालेंगे।

उन्हें होम क्वारंटाइन कर उनका उपचार कराया जाएगा। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 200 से अधिक हो जाने पर बनाए गए कंटेनमेंट जोन में इन अफसर और कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो कि मरीजों की हर जरुरत का ध्यान रखते हुए उनकी देखभाल करेंगे। इन सभी के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं।

किस वार्ड में कौन अधिकारी-कर्मचारी रहेगा तैनात
कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश में शहर के वार्ड क्रमांक 1, 2, 3 में सहायक कलेक्टर काजल जावला 8800185088, डॉ. विष्णु गुप्ता व पटवारी सुरेश आर्य 9893177064 और एएनएम रितु शर्मा को नियुक्त किया है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 4, 5, 6 में एसडीएम अरविंद वाजपेयी 9977172029 व डॉ. यशवर्धन रघुवंशी, पटवारी विवेक रावत 9993902840 व लैब अटेंडेंट संतोष दोनेरिया को तैनात किया गया हैं।

वहीं वार्ड क्रमांक 7, 8, 9 में डिप्टी कलेक्टर जेपी गुप्ता 9425488045 व डॉ. मुकेश गुर्जर के साथ पटवारी हेमेंद्र राठौर 8517993772, एएनएम राजमोहनी व स्टाफ नर्स राधा सोनी की ड्यूटी लगाई गई हे। शहर के वार्ड क्रमांक 10, 11 व 12 में डिप्टी कलेक्टर अंकित गुप्ता 7838372179 व डॉ. भरत बाथम के साथ पटवारी आनंद यादव 9993608763 व एएनएम सरोज जाटव को नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 13, 14 व 15 में डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल 6266007550 व डॉ. सतेंद्रसिंह सहित पटवारी मातादीन मित्तल 981667994 तथा एएनएम सोनी दोहरी की ड्यूटी लगाई गई है।


शहर के वार्ड क्रमांक 16, 17, 18, 19 में डिप्टी कलेक्टर कृतिका भीमावत 9826948465 व डॉ. आशीष राजपूत के साथ पटवारी पराग राहोरा 7000522577 व एएनएम पूरन पटेरिया तैनात रहेंगी। वहीं वार्ड क्रमांक 20, 21, 22, 23 के मरीजों का जिम्मा तहसीलदार बीएस कुशवाह 9575062333 व डॉ. कृष्णकांत भारती के साथ पटवारी रघुवीर शर्मा 9425769721 व स्टाफ नर्स महरीन बानो के पास रहेगा।


जबकि वार्ड क्रमांक 24, 25, 26 व 27 में नायब तहसीलदार आरके जोशी 9826535081 व डॉ. अरविंद किरार के साथ पटवारी आशीष कुशवाह 9993673959 व स्टाफ नर्स स्वाति गौड़ को नियुक्त किया गया है। इसी तरह वार्ड 28, 29, 30, 31 में नायब तहसीलदार पवन चंदेलिया 8109451564 व डॉ. अंकुर कुमार और पटवारी रचित धाकड़ 9009644854 व स्टाफ नर्स शायदा बानो की ड्यूटी लगाई गई हैं।

वहीं वार्ड 32, 33, 34, 35 में जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल 9479879741 व डॉ. नरेश कुशवाह सहित पटवारी जेम्स टोपो 9893220250 व मेल स्टाफ विश्वजीत राहुल की ड्यूटी रहेगी। जबकि वार्ड 36, 37, 38, 39 में कृषि सहायक संचालक घुरैया व डॉ. प्रदीप दोहरे के साथ पटवारी मयंक पाठक 9039417541 व मेल स्टाफ नर्स राहुल महावने मरीजों की देखभाल करेंगे।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3eHJbV2