CORONA संकट में बेराजगारी भी एक भयानक संकट हैं सरकार रोजगार निकाले: आप

शिवपुरी। कोरोना काल में आए बेरोजगारी के भयानक संकट में युवा बेरोजगार हो गए। उनका धैर्य जबाव दे गया हैं। आप पार्टी ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौपा हैं जिसमें सरकार से नौकरी निकालने की मांग की है।

आदमी पार्टी ने ज्ञापन सौंपकर मांग रखी कि पांच माह से अपने अपने घरों में बैठे बेरोजगार युवाओं का भी धीरज जवाब दे गया हैं। उनका कहना है कि सरकार ने कई दिनों से कोई नौकरियां नहीं निकाली हैं। ऐसे में सरकार को अब सीधी भर्ती के माध्यम से कर्मचारियों की भर्ती करना चाहिए जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके।

कोरोना के चलते कई युवा बेरोजगार हैं और उनके लिए सीधी भर्ती निकाली जाए। आप का कहना है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में चित्रकूट यूनिवर्सटी और महर्षि महेश योगी के डीएड बीएड करने वाले अभ्यार्थियों को होल्ड पर रखा गया हैं जबकि यह भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय हैं,ऐसे में इनकी डिग्रियों को भी मान्यता दी जाए।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2CETmMO