BIKE से कर रहे थे शराब की तस्करी, तीन आरोपी गिरफ्तार / karera News

शिवपुरी। जिले के सुरवाया, करैरा और दिनारा पुलिस ने तीन अलग-अलग कार्रवाईयों में तीन मोटरसाइकलों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 28 हजार रूपए कीमत की अवैध शराब प्लास्टि की कैने और ड्रम व रस्से बरामद किए हैं। उक्त तीनों आरोपी बाइकों की सहायता से शराब का अवैध परिवहन कर रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ 34/2 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पहली कार्रवाई दिनारा पुलिस ने डामरौनकलां के पास स्थित पॉवर हाऊस पर की। जहां से पुलिस ने एक बिना नम्बर की बाइक पकड़ी जिसे आरोपी संटू पुत्र किेशोर केवट निवासी डामरौनकालं चला रहा था। पुलिस ने बाइक पर टंगी दो प्लास्टिक की सफेद कैने जिसमें हाथ भट्टी से बनी 40-40 लीटर शराब भरी हुई थी।

दूसरी कार्रवाई करैरा पुलिस ने शाम 7 बजे काली पहाड़ी में स्थित एक खेत में की। जहां से आरोपी छोटू पुत्र डब्बू जाटव निवासी कालीपहाड़ी अपनी मोटरसाइकल पर दो कैनों में कच्ची शराब भरकर और एक प्लास्टिक का ड्रम बाइक पर बांधकर जा रहा था।  

तीसरी कार्रवाई सुरवाया पुलिस ने कुटेला तिराहे पर की। जहां से आरोपी सरमन उर्फ श्रृवण बंजारा पुत्र सवा बंजारा निवासी मटेपुरा श्योपुर हाल निवासी बंजारा बस्ती भड़ाबावड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक जिस पर दो प्लास्टिक की कट्टियों में भरी कच्ची शराब, रस्से और प्लास्टिक के कट्टे बरामद हुए हैं। पुलिस ने तीनों प्रकरणों में अलग-अलग कायमी कर ली है। 


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/38p6bGy