भोपाल लॉकडाउन में सब्जियों के दाम तय, नगर निगम करेगा सप्लाई / BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लागू 10 दिवसीय लॉकडाउन के दौरान सब्जियों के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं। आलू 50 रुपये तो हरी मिर्च 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। लिहाजा, कीमतों पर लगाम लगाने तथा नगर निगम के लोडिंग ऑटो से शहर के 85 वार्डों में सस्ती सब्जियां सप्लाई करवाने के लिए दाम तय किए गए हैं। 

नए दामों के तहत अब लोगों  को आलू 30 रुपये तो प्याज 10 रुपये प्रतिकिलो के भाव में मिलेगी। यही नहीं, टमाटर 60, हरी मिर्च 70, ककड़ी 24, बरबटी 37 और भिंडी 24 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा नहीं बिक सकेंगे। वर्तमान में टमाटर के भाव 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच हैं। उधर, नगर निगम ने शहर में सब्जियों की सप्लाई करने के लिए 170 लोडिंग ऑटो को पास जारी कर दिए हैं। अपर कलेक्टर ने साफ कर दिया है कि यदि कोई भी लोडिंग ऑटो संचालक तय रेट लिस्ट से महंगी कीमत में सब्जियां बेचता पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई होगी।  

सब्जी के भाव 

आलू -30, प्याज-10, लहसुन- 60, लौकी- 19, गिलकी- 24, हरीमिर्च- 70, हरा धनिया- 99, बरबटी- 37, पालक- 40, टमाटर - 60, ककड़ी - 24,भिंडी - 24, बैंगन - 22, करेला - 40, अरबी- 48, अदरक - 63, कद्दू - 30, गाजर- 30, शिमला मिर्च - 52

29 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

मध्य प्रदेश कोरोना: एक्टिव केस 8000 से ज्यादा, 830 की मौत
एक पहाड़ पर 11 शिवलिंग लेकिन कभी कोई मंदिर नहीं बना पाया
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन
मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए
बैतूल में जज को जहर देकर मारा गया है, भोपाल समाचार का संदेह सही निकला
इंदौर में जीतू पटवारी सहित 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज
ग्वालियर में पिज्जा डिलेवरी की तरह टाइम लिमिट में मिलेगा बिजली कनेक्शन
कोरोना के नाम पर कर्मचारियों को ही क्यों रोक रहे हैं, IAS अफसरों को क्यों नहीं


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3jSzdDR