BANK से युवक का ATM सहित पासवर्ड का लिफाफा चोरी, निकाल लिए 58 हजार / Pichhore News

पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के तहत सेंट्रल बैंक से एक युवक का एटीएम चोरी हो गया। इतना ही नहीं चोर ने एटीएम से 58 हजार रुपए भी निकाल लिए। मामले की जानकारी युवक ने बैंक प्रबंधन को दी जिस पर एटीएम को लॉक किया गया। इसके बाद वह थाने गया और संदेही युवक छोटेलाल लोधी के खिलाफ भादवि की धारा 379, 403 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।

जानकारी के अनुसार बालकृष्ण पुत्र ओमकार लोधी 29 साल निवासी ग्राम टोड़ी का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा भौंती खाता खुलवाया था। जिसका एटीएम और पासवर्ड लेने वह बैंक गया हुआ था। तभी एक अज्ञात बदमाश ने उसका एटीएम चोरी कर लिया। एटीएम एक लिफाफे में रखा था जिसमें पासवर्ड भी था।

इसके बाद बालकृष्ण के खाते से 1 जनवरी से 25 जुलाई के बीच उसके एटीएम से करीबन 58 हजार रुपए निकल गए। जब वह अपनी पासबुक एंट्री करवाने के लिए ले गया तो उसे रुपए निकालने की जानकारी मिली।

मामले में युवक ने संदेही छोटेलाल लोधी निवासी भौंती पर एटीएम चोरी करने का शक जाहिर किया है। मामले में पुलिस ने बालकृष्ण की शिकायत पर छोटेलाल लोधी के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2CXKTod