चैकपोस्ट पर कोरोना ड्यूटी के लिए जा रहे शिक्षक की मौत / Badarwas News

बदरवास। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के तहत अटलपुर चेकपोस्ट नाके के पास एक ट्रक के चालक ने बाइक से जा रहे शिक्षक में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शिक्षक की मौैत की खबर जैसे ही लगी सारे शिक्षा जगत में शोक का माहौल है। इनकी मौत के बाद शोसल मीडिया पर लोगों ने शासन से इन्हें कोरोना फाईटर घोषित कर शहीद का दर्जा दिलाकर 50 लाख का बीमा दिलाने के लिए मुहिम छेड दी है।

जानकारी के अनुसार शासकीय मिडिल स्कूल अगरा ब्लॉक बदरवास में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक ललसूराम अटलपुर चेकपोस्ट नाके पर बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। ललसूराम चैक पोस्ट सेे कुछ ही दूरी पर शिक्षक में पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। शिक्षक की मौत की खबर सुनते ही शिक्षा जगत में शोक का माहौल है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2CkXWjw