मप्र में शिवपुरी का जलवा कायम: मप्र की मैरिट सूची में शिवपुरी के 8 बच्चो का कब्जा / Shivpuri News

शिवपुरी। यह खबर शिवपुरी के सीने को फुलाने वाली हैं। आज मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवी क्लास का रिजल्ट आया हैं। इस घोषित परिणाम में मप्र की मैरिट लिस्ट में 8 बच्चो ने कब्जा किया हैं। इस परिक्षा परिणाम में सबसे महत्वपूर्ण यह हैं कि शासकीय स्कूलो ने प्राईवेट स्कूलो को पटक दिया है।

जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विदयालय भौती की प्रकृति गुप्ता ने मप्र की मैरिट लिस्ट में 6वां स्थान,दिनारा की मुस्कान गुप्ता ने 7वां स्थान,बदरवास के धर्मेन्द्र मांझी और सरस्वती विदयापीठ के सोनू यादव आठवें स्थान,पिछोर की शिवांगी गुप्ता,कोलास की वंशिता अग्रवाल को 9वां स्थान और शिक्षा भारती के प्रियांशु जाटव एंव सरस्वती विदयापीठ शिवुपरी के नितेश रावत ने दसवां स्थान प्राप्त किया हैं। 


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2At4oUu