शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है। यहां 35 हजार के लालच में युवक को ठगों ने 72 हजार रूपए का चूना लगा दिया है। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना कोतवाली में की। जहां पुलिस हर बार की तरह महज एफआईआर दर्ज कर आरोपीयों के तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सतेन्द्र यादव पुत्र पुखराज सिंह यादव उम्र 29 साल निवासी काली माता मंदिर के पास पर मोबाईल नंबर 7027360265 से कॉल आया। उसने युवक से कहा कि तुम 35 हजार रूपए का इनाम जीते हो। इसे फोन पे से पैमेंट करना है।
जब पीडित को भरोसा नहीं हुआ तो उसने कहा कि पहले तुम्हारे खाते में वह 2 रूपए ट्रांसफर कर रहा है। खाते में 2 रूपए आने पर युवक को भरोसा हो गया और उसने अपने खाते की पूरी डिटेल्स बता दी। उसके बाद युवक के खाते से लगातार चार बार में 72 हजार रूपए गायब कर दिए। इस मामले की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2OO5ZrE