शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने अपने विभाग की सर्जरी की है। जिसके चलते उन्होंने जिले के विभिन्न थानों से प्रधान आरक्षकों सहित आरक्षको के तबादले किए है। वर्षो से एक ही स्थान पर जमें कई आरक्षकों को एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बदला है।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3fXc5ll