सर्किल जेल के 358 बन्दियों और जेल स्टाफ सहित 422 के सैम्पल जाँच को / Shivpuri News

शिवुपरी। सर्किल जेल शिवपुरी में दो कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप पूर्ण स्थिति निर्मित हो गई है। यहां पिछले 3 दिन में 358 कैदियों और वहां के स्टाफ तथा उनके परिजनों को मिलाकर अब तक कुल 422 लोगों के कोरोना जांच हेतु सैंपल लिए जा चुके हैं।

शिवपुरी सर्किल जेल में बंद एक के बाद एक दो कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह जेल कोरोना संक्रमण की जकड़ में आ गई है। जिन दो कैदियों का परीक्षण कराया गया वह दोनों कैदी कोर्ट से जमानत अर्जी मंजूर हो जाने के बाद रिहाई से पूर्व कराई जाने वाली कोरोना जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे।

हालांकि दोनों कैदियों को जिला अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है । सर्किल जेल के अधीक्षक अतुल सिन्हा का कहना है कि दो बंदियों के पॉजिटिव आने के बाद जेल में संक्रमण के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए यहां कैद सभी 358 कैदियों और जेल में कार्यरत स्टाफतथा उनके परिजनों को मिलाकर 422 लोगों की सैंपलिंग कराई गई है । सर्किल जेल को सैनिटाइज भी किया गया है ।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2C79QNR