राहुल से परेशान होकर सीमा ने खााया था जहर:305 का मामला दर्ज / Badarwas News

बररवास। बदरवास विकास खण्ड के रन्नौद थाना क्षेत्र के सजाई निबासी राहुल पुत्र कल्याण परिहार पचावली में सीमा  उम्र 17 साल (परिवर्तित मर्ग) पर शादी के लिए दबाब डालता था लगातार परेशान होकर उक्त लड़की ने जहर खा लिया जिससे उसकी म्रत्यु हो गई।

जिस पर रन्नौद पुलिस ने राहुल के ऊपर धारा  305 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया उक्त घटना के बाद आरोपी फरार था जिसे आज थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी को सूचना मिली तो उसे ग्राम सजाई से गिरफ्तार  किया और उसे न्यायालय भेजा गया है महत्पूर्ण भूमिका थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी एएसआई ब्रजमोहन सेलर प्रधान आरक्षक सरदार सिंह आरक्षक अरविंद, विकास,जगवीर, आनन्द आदि शामिल थे


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2Ctq0Rq