कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सडक से आ रही है। जहां बीते रोज खेत में काम कर रही एक युवती को जहरीले सांप ने काट लिया। जिससे युवती की हालात खराब होने लगी। परिजन तत्काल युवती को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार उमा पुत्र जगदीश कुशवाह उम्र 20 साल निवासी सेसई सडक अपने खेत में फसल में गुडाई कर रही थी। तभी लगभग 5 बजे जहरीले सांप ने युवती को डस लिया। जिससे युवती की हालात विगडने लगी। तत्काल परिजन युवती को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने गर्म कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/32rAYlh