शिवपुरी पुलिस द्वारा 2 लाख की स्मैक के साथ दो आरोपियों को दबोचा / SHIVPURI NEWS

शिवुपरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में शिवपुरी जिले में नशीले मादक पदार्थ रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी हैं।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसके परिणामस्वरूप थाना देहात द्वारा कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को 2 लाख रुपए की स्मैक के साथ दबोचा गया ।

थाना प्रभारी देहात निरीक्षक सुनील खेमरिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि फारेस्ट नाके तरफ एक स्कूटी नंबर एमपी 33 एमएल 3341 से दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ बेचने के लिए ला रहा हैै, सूचना पर से थाना प्रभारी देहात द्वारा उनि. राजीव दुबे के नेतृत्व वाली पुलिस टीम और एडी टीम द्वारा संयुक्त रुप से एसडीओपी शिवपुरी शिवसिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताए स्थान फोरेस्ट नाका पर पहुंचकर चैकिंग लगाई।

चैकिंग के दौरान एक स्कूटी नंबर एमपी 33 एमएल 3341 की आते दिखी जिसे रोककर चैक किया तो उस पर दो व्यक्ति बैठे दिखे जिनसे नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम रोहित पुत्र स्व. वीरू चैहान एवं दीपक उर्फ टोंटा पुत्र हरीसिंह चैहान उम्र 40 साल निवासी खेड़ापती कोलोनी अहीर मोहल्ला शिवपुरी का होना बताया,दोनों आरोपियों की विधिवत तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 20 ग्राम स्मैक कीमत 200000 रुपए की विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही ने थाना प्रभारी देहात निरीक्षक सुनील खेमरिया, उनि. राजीव दुबे, सउनि बीएस जादौन, प्रआर. बृजेश दांगी, आरक्षक राहुल, राजीव, हरिकृष्ण एवं विनय तथा एडी टीम प्रभारी उनि. अमित चतुर्वेदी, सउनि प्रवीण त्रिवेदी की सराहनीय भूमिका रही।A


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/38u5Jqy