नींद न आने के कारण किया विवाहिता ने किया अग्निस्नान, 2 माह का है बेटा / KOLARAS NEWS

कोलारस। खतौरा कस्बे में अपनी ननद के घर पति के संग रह रही 27 साल की विवाहित युवती ने केरोसिन डालकर आत्मदाह कर लिया है। दो माह पहले हुई डिलीवरी में बेटे को जन्म दिया, तभी से उसे रातों में ठीक से नींद नहीं आ रही थी ।

रन्नौद के ग्राम धंधेरा निवासी सपना ( 27 ) पत्नी दिलीप जाटव ने सोमवार की शाम 4 बजे खतौरा कस्बे में अपनी ननद के घर केरोसिन डालकर आत्मदाह कर लिया हैं। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सपना की दो माह पहले ही डिलीवरी हुई थी, जिसमें एक बेटे को जन्म दिया था। लेकिन डिलीवरी के बाद उसे रातों में नींद नहीं आ रही थी। शाम 4 बजे पति दिलीप घर के बाहर बच्चे को खिला रहा था। तभी सपना ने आत्मदाह कर लिया।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2AXd59Z