करैरा। करैरा नगर परिषद कार्यालय करैरा के रिकॉर्ड रूम में आग लगने से पुराना रिकार्ड जल गया था। इस मामले में शनिवार को एसडीएम ने जांच के बाद रिकार्ड रूम प्रभारी मिट्ठनलाल लोधी व बाबू रफी खान को निलंबित कर दिया हैं।
एसडीएम केआर चौकीकर ने उक्त दोनों को निलंबित करने के अलावा सीएमओ दिनेश श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस दिया हैं। नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सीएमओ के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कुछ लोगों ने नगर पालिका में हुए कामों की आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी। जानकारी देने से पहले ही रिकार्ड रूम में संदिग्ध हालातों में आग लग गई थी। जिससे संबंधित अधिकारी व बाबू संदेह के घेरे में आ गए थे।
एसडीएम केआर चौकीकर ने उक्त दोनों को निलंबित करने के अलावा सीएमओ दिनेश श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस दिया हैं। नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सीएमओ के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कुछ लोगों ने नगर पालिका में हुए कामों की आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी। जानकारी देने से पहले ही रिकार्ड रूम में संदिग्ध हालातों में आग लग गई थी। जिससे संबंधित अधिकारी व बाबू संदेह के घेरे में आ गए थे।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/32RC369