करैरा में 18 वर्षीय नंदनी फांसी पर झूली / karera News

करैरा। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ीचा निवासी एक युवती नंदनी पुत्री सुघर सिंह रावत उम्र 18 साल ने बीते रोज सुबह 8 बजे अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के कमरे में फंासी का फंदा तैयार कर आत्महत्या कर ली।

जब नंदनी घर से कमरे से बाहर नहीं निकली तो उसके पिता ने जाकर देखा तो नंदनी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। जिसकी सूचना तुरंत ही सुघर सिंह ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंची शव को फांसी के फंदे से उतारा और पीएम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग की कायमी कर जांच शुरू कर दी है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3gPbTEI