पोहरी से अज्ञात चोर 175 बकरियां चुराकर ले गए / Pohri News

पोहरी। जिले के पोहरी के ग्राम मडख़ेड़ा के जंगल से दो अज्ञात चोर 9 लाख रूपए कीमत के 175 बकरे बकरी उस समय चुरा कर ले गए। जब वह जंगल में चर रहे थे। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार ब्रजलाल पुत्र रघु आदिवासी निवासी मडख़ेड़ा कल सुबह अपने और गांव के कुछ और लोगों के 175 नग बकरे बकरियां लेकर जंगल में चराने ले गया था। सुबह करीब 11 बजे जब वह बकरियों को चरने के लिए छोड़कर गया और स्वयं पेड़ के नीचे आराम करने लगे।

उसी समय कोई अज्ञात चोर उन बकरे बकरियों को हांककर अपने साथ ले गया। कुछ देर बाद जब ब्रजलाल की नींद खुली तो वहां से सभी बकरियां गायब थी। उसने आस पास उनकी तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। बाद में उसने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज करा दी।

खेत में बंधी एक गाय और दो भैंसे चोरी

बामौरकलां के ग्राम बुटेरा में फरियादी सीताराम पुत्र श्रीपत यादव की एक गाय और दो भैंसे गांव के ही रघुराज पुत्र सिरनाम सिंह यादव ने चुरा ली। जिसकी जानकारी लगने पर फरियादी ने चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी रघुऱाज सिंह यादव के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। चोरी गई गाय, भैंसों की कीमत 90 हजार रूपए बताई गई है।  


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2BqbNVi