भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों का एक दल 13 और 14 जुलाई को भाण्डेर, डबरा, करैरा, पोहरी और बम्होरी विधानसभा क्षेत्रों में संयुक्त दौरा कर इन विधानसभा क्षेत्र के जिला कांग्रेस पदाधिकारियों, ब्लाक कांग्रेस पदाधिकारियों, मण्डलम, सेक्टर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक लेंगे। बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति, विभिन्न मुद्दों और स्थानीय स्तर पर कांगे्रस कार्यकर्ताओं से चर्चा की जायेगी।
नेताओं के दल में कौन कौन शामिल
प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने जानकारी देते हुए बताया है कि संयुक्त दौरा कार्यक्रम के तहत मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह राहुल भैया, पूर्व मंत्री एवं विधायक डाॅ. गोविंद सिंह, पूर्व अध्यक्ष मप्र कांग्रेस कमेटी अरूण यादव, पूर्व मंत्री एवं विधायकगण आरिफ अकील, सज्जनसिंह वर्मा, सुश्री विजयलक्ष्मी साधो, बालेन्दु शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, पूर्व मंत्री एवं विधायक लाखनसिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष अपेक्स बैक अशोक सिंह एक बस में सवार होकर रविवार 12 जुलाई को रात्रि में भोपाल से रवाना होंगे, वे सोमवार 13 जुलाई को सुबह 8 बजे दतिया पहुंचेगे और वहां माँ पीताम्बरा शक्तिपीठ पहुंचकर माँ पीताम्बरा के दर्शन कर पूर्जा-अर्चना के बाद कार्यकर्ताओं की बैठकों का दौर प्रारंभ करेंगे।
रात्रि विश्राम शिवपुरी में होगा
बैठकों के इस दौर में ये सभी नेतागण 13 जुलाई को सुबह 10 बजे दतिया जिले की भाण्डेर विधानसभा, दोपहर 2 बजे ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा और शाम 6 बजे शिवपुरी जिले की करेरा विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। नेतागणों का रात्रि विश्राम शिवपुरी में रहेगा। इसी प्रकार सभी नेतागण दूसरे दिन 14 जुलाई को सुबह 9 बजे शिवपुरी से रवाना होंगे और सुबह 10 बजे पोहरी पहुंचकर पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कांगे्रस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, तत्पश्चात ये सभी नेतागण दोपहर 12.30 बजे पोहरी से रवाना होगर शाम 4 बजे गुना जिले की बम्होरी विधानसभा क्षेत्र पहुंचेगे और वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। आप सभी नेतागण भोजन करने के उपरांत बस द्वारा शाम 7 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/31Z1uSF