ग्वालियर में बाहर से आने वालों को 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा / GWALIOR NEWS

ग्वालियर। दूसरे शहरों से ग्वालियर आ रहे लोगों को अब चौदह दिनों के लिए संस्थागत क्वारेंटाइन रहना होगा। यही नहीं कोरोना जांच सैंपल देने वाले ऐसे लोग जिनके पास होम क्वारेंटाइन की सुविधा नहीं है ऐसे संदिग्धों को अब जांच रिपोर्ट आने तक शहर में बनाए जा रहे संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में रहना अनिवार्य होगा।

साथ ही ऐसे लोग जो अपने खर्च पर होटल में क्वारेंटाइन रहना चाहते हैं, ऐसे लोग प्रशासन द्वारा अधिकृत किए जाने वाले होटल व रिसोर्ट में पे-एण्ड-स्टे के तहत उनको क्वारेंटाइन कराएगा। शहर में दिनों दिन बढ़ रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए अब प्रशासन कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए वे सभी संसाधन जुटाने में लग गया है जो संसाधन जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान शहर में जुटाए थे।

देश के ऐसे शहर जो कि रेड जोन की परिधि में थे इन शहरों से ग्वालियर आने वाले लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए डेढ़ दर्जन संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटरों में क्वारेंटाइन करने की व्यवस्था की थी। चूंकि अब अनलॉक-2 में कोरोना संक्रमण जिले में बेकाबू होता दिख रहा है।


07 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

जनता बताइए, मेरी और शिवराज की जोड़ी चाहिए या दिग्विजय और कमलनाथ की: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूछा
ग्वालियर में 'महाराज' के महल के सामने कमलनाथ कैंप लगाएंगे, उपचुनाव तक वहीं रहेंगे 
रीवा को मंत्री पद नहीं मिला तो क्या एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना मिल गई 
एसिड अटैक की कोशिश भी गंभीर अपराध है, पढ़िए और सबको बताइए 
सावन के महीने में 300 साल बाद चमत्कारी दुर्लभ संयोग 
मुख्यमंत्री की कुर्सी में एक पाया थोड़ा बड़ा लगा दिया है 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2AzFy5m