जिस इंसान को हद से ज्यादा दर्द मिले, वह इंसान रोता नहीं सीधे खामोश हो जाता है: लिखकर 10th के छात्र ने सुसाइड कर लिया

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के टीला जमालपुरा इलाके में 10वीं के छात्र ने पिता की लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मार ली। खुदकुशी के पहले उसने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- जिस इंसान को हद से ज्यादा दर्द मिलता है, वह रोता नहीं सीधे खामोश हो जाता है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। सिर्फ इतनी जानकारी सामने आई है कि कुछ दिनों पहले उसका कुछ दूसरे छात्रों से झगड़ा हुआ था। इसके अलावा उसके देर रात घर आने की आदत के कारण माता-पिता उसे कभी-कभी डांट देते थे।

एएसपी जोन-3 भोपाल रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि बीडीए कॉलोनी, टीलाजमालपुरा निवासी अमीन खान का वाटर सप्लाई का कारोबार है। उनके 16 साल के बेटे मोहम्मद अमान दसवीं कक्षा पास की थी। शुक्रवार की सुबह करीब पौने आठ बजे घर गोली चलने की आवाज पर सब दौड़े। परिजन पहली मंजिल से दूसरी मंजिल की ओर जाने वाले जीनों पर अमान खून से लथपथ मिला। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने दाहिने आंख के पास कनपटी पर 22 बोर की रायफल से गोली मारी थी। एएसपी जोन-3 भोपाल रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि अमान का मोबाइल फोन जब्त किया है। परिजनों ने ही उसके इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने की बात बताई है।

सुबह 3 बजे इंस्टाग्राम को अपडेट किया

एएसपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि घटना स्थल का मुआयना किया है। अब तक की जांच में कुछ संदिग्ध नजर नहीं आया है। हालांकि पोस्टमार्टम और एफएसएल की रिपोर्ट के बाद सभी तथ्य सामने आ जाएंगे। परिजनों ने ही बताया है कि वह गुरुवार रात करीब 12 से 1 बजे के बीच घर आया था। उसने खाना खाया और कमरे में सोने चला गया। उसके मोबाइल फोन पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शुक्रवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच का है। इसमें उसने मायूसी जैसे शब्दों का उपयोग किया है। मोबाइल फोन भी जब्त किया है। टीलाजमालपुरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कुछ दिनों पहले दोस्तों से झगड़ा हुआ था

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अमान का आठ-दस दिन पूर्व में शाहजहांनाबाद इलाके में विवाद हुआ था। इससे पूर्व भी बाबेअली मैदान में ले जाकर कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया था। हमला करने वाले लड़के भी स्कूली छात्र बताए जाते हैं। उसके देर रात घर आने पर भी माता-पिता उससे देर रात तक बाहर घूमने को लेकर सवाल करते थे। उसकी पढ़ाई पर भी उन्होंने काफी खर्च किया था, लेकिन उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता था।

10 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल का एक इलाका 12 से 19 जुलाई तक लॉकडाउन
इंदौर में 17 साल छोटे बॉयफ्रेंड ने 45 साल की ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या की
संदेशवाहक कबूतर प्राप्तकर्ता का पता कैसे खोज लेते थे, पढ़िए मजेदार रहस्य की बात
शिवराज सिंह फेल: बाबूलाल गौर को हटाना और कमलनाथ सरकार गिराना, में अंतर समझना चाहिए था
भोपाल में होटल, कार्यालय, दुकान व धर्मस्थल को बंद किया जाएगा: कलेक्टर
साबुन कई कलर्स में आते हैं लेकिन उनका झाग हमेशा सफेद क्यों होता है
भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत
भाषणबाजी में माहिर शिवराज सिंह, गुटबाजी में फंसकर रह गए
विकास दुबे ने गन पॉइंट पर रिचा से लव मैरिज की थी
यदि कोई मर्जी के बिना नशीली या जहरीली चीज खिला दे तो क्या उसके खिलाफ भी FIR हो सकती है, पढ़िए
मध्यप्रदेश में सरकारी यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं की तारीख तय, राजनीति फुलस्टॉप
मध्य प्रदेश कोरोना: 38 जिलों में 10 से ज्यादा एक्टिव केस, 4 जिले खतरे में
मंत्री तुलसी सिलावट के खिलाफ राज्य महिला आयोग में शिकायत
कैलाश विजयवर्गीय: कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करने आए थे, दर्द बयां करके चले गए


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/38HNRJ2