घर का रास्ता भटकी मासूम: डायल 100 ने पहुंचाया घर / Pichhore News

शिवपुरी। मंगलवार को डायल-100 सेवा के कारण घर से रास्ता भटकी 3 वर्षीय बालिका अपने परिवारजनों से मिल सकी। हुआ यूं कि पिछोर के ग्राम जराय के पास एक तीन वर्षीय बालिका कुछ लोगों को मिली। जिन्होंने डायल-100 पर सूचना दी। सूचना पाते ही डायल 100 एफआरबी वाहन मौके पर पहुंचा।

जहां कामनी पुत्री सूरज रजक निवासी राजा महादेव पिछोर को ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के सुपुर्द कर दिया। जिससे पूछताछ की गई लेकिन वह कुछ भी नहीं बता पा रही थीं। जिस पर स्टाफ में मौजूद प्रधान आरक्षक गुलाबदास और पायलेट अरविंद शर्मा ने उसके परिजनों की तलाश शुरू की और उनका यह प्रयास सफल हो गया और बच्ची को उसके परिवारजनों के पास उक्त पुलिसकर्मियों ने पहुंचा दिया। 


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3eUtZok